#दिव्यांग_जनों_के_लिए_महत्वपूर्ण_सूचना
ऐसे सभी दिव्यांग भाई बहन जिनको भारतीय रेलवे के माध्यम से अपनी ट्राई साइकिल बैटरी चलित ट्राई साइकिल व्हील चेयर इत्यादि एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की आवश्यकता पड़ती है वे स्टेशन पर #तत्काल_बुकिंग काउंटर पर जाकर अपना सामान बुक करवा सकते हैं।
रेलवे में आप अधिकतम 600 किलो भार/उसके बराबर क्षेत्रफल की वस्तुएं निशुल्क एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं।
सामान की बुकिंग कराने के लिए गाड़ी आने के 2 घंटे पहले आपको बुकिंग कार्यालय पहुंचना होता है और बुकिंग के लिए आपका #यात्रा_टिकट, #सामान_की_रसीद, #विकलांग_प्रमाण_पत्र, #आधार_कार्ड व #भारतीय_रेलवे_के_डीआरएम कार्यालय द्वारा जारी किया गया #डिजिटल_पहचान_पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
इन सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ आपको बुकिंग कार्यालय से प्राप्त आवेदन फार्म भरना होता है आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात वे सामान की बुकिंग करके आपको बिल्टी की कॉपी दे देते हैं वहीं बिल्टी की कॉपी गंतव्य स्टेशन पर दिखाकर आप अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं।
ध्यान रखें यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है इसके लिए आपको किसी भी तरीके की धनराशि नहीं देनी होती है।
ऐसे सभी दिव्यांग भाई बहन जिनको भारतीय रेलवे के माध्यम से अपनी ट्राई साइकिल बैटरी चलित ट्राई साइकिल व्हील चेयर इत्यादि एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने की आवश्यकता पड़ती है वे स्टेशन पर #तत्काल_बुकिंग काउंटर पर जाकर अपना सामान बुक करवा सकते हैं।
रेलवे में आप अधिकतम 600 किलो भार/उसके बराबर क्षेत्रफल की वस्तुएं निशुल्क एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं।
सामान की बुकिंग कराने के लिए गाड़ी आने के 2 घंटे पहले आपको बुकिंग कार्यालय पहुंचना होता है और बुकिंग के लिए आपका #यात्रा_टिकट, #सामान_की_रसीद, #विकलांग_प्रमाण_पत्र, #आधार_कार्ड व #भारतीय_रेलवे_के_डीआरएम कार्यालय द्वारा जारी किया गया #डिजिटल_पहचान_पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
इन सभी दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ आपको बुकिंग कार्यालय से प्राप्त आवेदन फार्म भरना होता है आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात वे सामान की बुकिंग करके आपको बिल्टी की कॉपी दे देते हैं वहीं बिल्टी की कॉपी गंतव्य स्टेशन पर दिखाकर आप अपना सामान प्राप्त कर सकते हैं।
ध्यान रखें यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है इसके लिए आपको किसी भी तरीके की धनराशि नहीं देनी होती है।
रामकुमार 80% विकलांग हु सर 7375070361
ReplyDeleteNice blog. Thanks for sharing this blog you can turn on the cast certificate. Wb Caste Certificate
ReplyDelete