Monday, December 31, 2018

दिव्यांग परिणय मंच




जो दिव्यांग भाई-बहन शादी विवाह के इच्छुक है ,वो ऊपर फोटो पर क्लिक करें या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 

https://divyangchetnamanch.blogspot.com/p/blog-page.html

Sunday, December 23, 2018

कृत्रिम अंग (हाथ एवं पैर ) एवं सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु प्रमुख संस्थानों का पता

निःशुल्क कृत्रिम अंग-  कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर कहाँ कहाँ बनते है ?
दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण कहाँ कहाँ प्राप्त होते है ?

दिव्यांगजनों की सहायता के लिए निचे प्रमुख संस्थानों का पता दिया जा रहा है जहाँ पर जाकर आप सुविधाओं का लाभ ले सकते है | 

पता देखने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें

https://divyangchetnamanch.blogspot.com/p/branches-ajmer-bhagwan-mahaveer-viklang.html

Monday, December 3, 2018

विश्व दिव्यांग दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

 आज विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसम्बर की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाये आओ आज हम सब मिल कर यह प्रयास करे की आज से जीवन में जब भी मोका मिले हम एक दिव्यांग भाई बहन की सहायता करे , उनके लिए हम हर संभव मदद करे...
विश्व दिव्यांग दिवस पर आइये, हम सब यह शपथ लें कि समस्त दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण तथा समाज में उन्हें सम्मानित स्थान दिलाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

शारीरिक विषमता के पश्चात भी जो जीवन से हार नहीं मानते एवं अपने परिश्रम व लगन से सभी के लिए एक उदाहरण स्थापित करते हैं, ऐसे सभी दिव्यांग बंधुओं को आज दिव्यांग विश्व दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें। मेरी ईश्वर से यही कामना है कि आप सभी का संघर्ष सफलता को प्राप्त हो।



निःशक्तजन आम लोगों से अलग नहीं हैं। आइए इस विश्व विकलांग दिवस पर हम सब साथ मिलकर अपने निःशक्तजन भाइयों और बहनों के प्रति प्यार दिखाएं और उनके सशक्तिकरण के लिए हमेशा प्रयास करते रहें

Sunday, November 25, 2018

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना

दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के लिए वेबसाइट divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।




ब्लाइंड क्रिकेट

Indian blind cricket team,T20 World Cup,South Africa blind cricket team


भारत को क्रिकेट को सिर्फ एक खेल ही नहीं बल्कि एक धर्म की तरह पूजा जाता है. यदि आप भारत में किसी भारतीय क्रिकेट प्रेमी के सामने भारतीय टीम की बुराई करेंगे तो मामला उसी तरह से बिगड़ सकता है जैसे किसी धर्म की बुराई करने पर बिगड़ता है.

भारत में पुरुष क्रिकेट टीम के अलावा पुरुषों की ब्लाइंड क्रिकेट टीम भी हैं. दृष्टिहीनों का क्रिकेट देख सकने वाले खिलाडियों से एकदम अलग होता है. ब्लाइंड क्रिकेट खेलने वाले खिलाडियों ने गेंद, बल्ले और विकेट को देख भी नही सकते हैं.

Blind Cricket Ball

(ब्लाइंड क्रिकेट में इस्तेमाल की जाने वाली गेंद)

लेकिन इन नेत्रहीन क्रिकेट खिलाडियों को देखकर कभी ऐसा नहीं लगेगा कि ये देख नहीं सकते. बल्ला पकड़ने का स्टाइल, शॉट्स सिलेक्शन, और रन लेने के लिए विकेटों के बीच दौड़ना बिलकुल ऐसा है जैसे कि कोई आम खिलाड़ी करता है.

क्या ब्लाइंड खिलाड़ी पूरी तरह से ब्लाइंड होते हैं?

नहीं. ब्लाइंड क्रिकेट की टीम में खिलाड़ियों की नेत्रहीनता अलग-अलग स्तर की होती है. इस टीम में 4 पूरी तरह से दृष्टिहीन, 3 आंशिक रूप से दृष्टिहीन और 4 खिलाड़ी वे होते हैं जिन्हें आंशिक रूप से दिखता हो.

ब्लाइंड खिलाड़ी कैसे खेलते हैं?

ब्लाइंड क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली गेंद साधारण गेंद से बड़ी होती है. ये प्लास्टिक की बनी गेंद होती है जिसमें बॉल बेअरिंग डाले जाते हैं जो झुनझने की तरह आवाज़ करते हैं और इनकी आवाज़ से खिलाड़ी गेंद का अंदाज़ा लगाता है. गेंदबाज़ 'प्ले' बोलते हुए "अंडरआर्म" गेंद फेंकता है, जिससे बल्लेबाज और फील्डर खिलाड़ी जान जाते हैं कि बॉल फेकी जा रही है. जब यह बॉल बल्लेबाज तक पहुँचती है तो आवाज करती है जिसे सुनकर बल्लेबाज शॉट खेलता है.

bowling blind cricket

एक बात और जानना जरूरी है कि ब्लाइंड क्रिकेट में तीनो विकेट एक साथ जुड़े होते हैं. स्टील की बनी विकेट एक साथ इसलिए बनायीं जाती है ताकि इनके गिरते ही आवाज़ हो और नेत्रहीन खिलाड़ी समझ जाये की बैट्समैन आउट हुआ है.

blind cricket stump

ज्ञातव्य है कि ब्लाइंड खिलाडियों का बल्ला सामान्य खिलाडियों की तरह का ही होता है.

जैसे हम लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों की आवाज सुनकर जान जाते है कि किसकी आवाज है उसी प्रकार फ़ील्ड में खिलाड़ियों की आवाज़ सुनकर ये खिलाड़ी भी जान जाते हैं कि कौन किस जगह पर फील्डिंग कर रहा है और ये आवाज देकर उस खिलाड़ी को बोलते हैं कि बॉल किसकी तरफ आ रही है या किसको बॉल उठानी है.

भारत की ब्लाइंड टीम की उपलब्धियां

ज्ञातव्य है कि पहला ब्लाइंड वर्ल्ड कप भारत में 1998 में खेला गया था और अब तक कुल 5 ब्लाइंड वर्ल्ड कप खेले गए हैं जिनमें भारत की ब्लाइंड टीम ने 50 ओवर के दो वर्ल्ड कप क्रमशः 2014 और 2018 में जीते हैं. इसके अलावा भारतीय नेत्रहीन टीम ने 2012 और 2017 में हुए दोनों 'ब्लाइंड टी-20' वर्ल्ड कप जीते हैं.

BLIND T20 winning team

वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (World Blind Cricket Council- WBCC)

विश्व ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (डब्लूबीसीसी) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया एक संगठन है. डब्लूबीसीसी की स्थापना स्थापना सितंबर 1996 में हुई थी जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है और जॉर्ज अब्राहम डब्लूबीसीसी के संस्थापक अध्यक्ष हैं.

भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (Cricket Association for the Blind -CABI)

भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (CABI) को मान्यता देने की मांग उठाई जा रही है. लेकिन भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट संघ (क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया- CABI) को अभी तक बीसीसीआई से मान्यता नहीं मिली है. "हालांकि ऐसा बाक़ी देशों में नहीं है. इंग्लैंड, दक्षिण अफ़्रीक़ा और पाकिस्तान जैसे देशों का क्रिकेट बोर्ड नेत्रहीन क्रिकेटरों को सपोर्ट करता है.

भारत की ब्लाइंड क्रिकेट टीम की उपलब्धियों को देखते हुए सचिन तेंडुलकर ने भी CoA (प्रशासकों की समिति) को एक पत्र लिखकर बीसीसीआई से मांग की थी कि ब्लाइंड एसोसिएशन को अपने संरक्षण में लेकर इसके खिलाड़ियों को पेंशन स्कीम में लेकर आए ताकि देश में ब्लाइंड क्रिकेट और इसे खेलने वाले खिलाडियों में भविष्य को उज्जवल बनाया जा सके.

दिव्यांग चेतना मंच से जुड़े, Divyang Chetna Manch @dcmup

क्या आप एक दिव्यांग हैं ? तो आज ही दिव्यांगों से संबंधित शिक्षा, रोजगार, योजनाएं, विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं मार्गदर्शन, कैप आदि की जानका...