Friday, March 22, 2019

चुनाव आयोग ने दिव्यांगों के लिए जारी किया PWD APP

हम सभी की नजर लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की ओर होगी विकलांग जनों को उचित सुविधा प्रदान करने और मतदान केंद्र तक सुगम्यता से ले जाने के लिए चुनाव आयोग विभिन्न उपाय कर रहा है इसी क्रम में चुनाव आयोग ने पीडब्लूडी (PWD) के नाम से ऐप जारी किया है जिसमे अनेक तरह की सुविधा उपलब्ध है गूगल प्ले से इस ऐप को डाउनलोड करके आप भी तमाम सुविधा का लाभ ले सकते है जिसमे वोटर कार्ड में सुधार, मतदान केंद्र तक निशुल्क वाहन की सुविधा, व्हीलचेयर की सुविधा शामिल है, तैयारी कीजिये विकलांग जनों का एक एक वोट कीमती है एक भी मत व्यर्थ न जाये|

 कोई भी दिव्यांग मतदाता बनने या वोट डालने से न चूके, इसलिए भारत निर्वाचन आयोग ने नई सुविधा शुरू की है। दिव्यांग मतदाता के रूप में मतदाता अपना पंजीयन मोबाइल एप के जरिए चुनाव आयोग में करा सकता है। पंजीयन के बाद बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) दिव्यांग मतदाता से आकर संपर्क करेंगे।
इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें दिव्यांग के लिए अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं। आमतौर पर दिव्यांग मतदाता घर से मतदान केंद्र तक पहुंचने व इसके बाद लाइन में लगने की झंझट से बचने के लिए मतदान करने नहीं जाते। दिव्यांग मतदाता अधिक संख्या में मतदान कर सकें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मोबाइल एप लांच किया है।
एप में व्हील चेयर की डिमांड, नए दिव्यांग मतदाता के रूप में नाम जुड़वाने का आग्रह, मतदान केंद्र की जानकारी, मतदाता सूची में नाम स्थानांतरण करने के आग्रह के साथ नाम में अगर गड़बड़ी है तो उसमें सुधार का नाम विलोपित करने का आग्रह भी किया जा सकता है।
मोबाइल एप के जरिये दिव्यांग मतदाता द्वारा निवेदन भेजे जाने उपरांत बीएलओ दिव्यांग मतदाता के घर पहुंचकर समस्याओं का समाधान करेंगे।
एप पर जैसे ही आप किसी भी प्रकार का आग्रह या जानकारी देते हैं। चुनाव आयोग यह तय करेगा कि बीएलओ आपके घर पहुंच कर संपर्क करें। मतदान में आने वाली हर समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी बीएलओ की होगी। चुनाव आयोग का इस एप के लॉन्च करने का मकसद है कि देश के दिव्यांग मतदातओं का सही आंकड़ा एवम संख्या का डेटा सुरक्षित किया जा सके। फिलहाल चुनाव आयोग की इस पहल को दिव्यांग जन सराहना कर रहे है।।
 आप सब से निवेदन है कि इस महत्वपूर्ण जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो मे शेयर करे। जिससे एक भी दिव्यांग मतदाता वोट करने से बंचित ना रहे।
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=pwd.eci.com.pwdapp

Thursday, March 14, 2019

Tuesday, February 26, 2019

विशाल निःशुल्क दिव्यांगजन उपकरण वितरण मेला ,फर्रुखाबाद

विशाल  निःशुल्क  दिव्यांगजन उपकरण वितरण  मेला ,फर्रुखाबाद 
स्थान : मेजर एस .डी.सिंह , मेडिकल कालेज फर्रुखाबाद 
दिनांक - ४ मार्च 2019  दिन सोमवार, समय-प्रातः ११ बजे 


दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना  के अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण

 


Monday, February 18, 2019

उत्तर प्रदेश विकलांग (दिव्यांग) पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन

 उत्तर प्रदेश विकलांग (दिव्यांग) पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन




Uttar Pardesh Divyang Pension Yojanaउत्तर प्रदेश पेंशन योजना का इस तरह दिव्यांग उठाएं लाभ, ऑनलाइन करें आवेदन

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने दिव्यांग/विकलांग/हैंडीकैप्ड पेंशन योजना कमज़ोर वर्ग के लोगो के लिए राज्य सरकार ये योजना सुरु किया था । इस योजना की घोषणा राज्य सरकार ने वर्ष 2016 में ही कर दिया था । इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के दिव्यांग (Handicapped) लोगों को वित्तीय सहायता करना है । इस योजना के अंतर्गत सरकार दिव्यांग व्यक्तियों को हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको पेंशन के बाद की योजना 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पेंशन पाने के लिए, ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। सरकार राज्य में अक्षम लोगों के लिए पेंशन प्रदान कर रही है, जिसके माध्यम से दिव्यांग जीवित रह सकते हैं । और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। जो योजना का लाभ पाना चाहते है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । और पंजीकरण के माध्यम से अपना पंजीकृत कर सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग व्यक्तियों को कई प्रकार के लाभ और सुविधाएँ प्रदान करेगी। जिससे दिव्यांग लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अब कार्यालयों में चक्कर लगाकर अनावश्यक समय खराब करने की आवश्यकता नहीं है| उत्तर प्रदेश विकलांग जन पेंशन योजना 2019 (UP Handicapped Pension Scheme 2019) के लाभों का लाभ उठाने के लिए अब वे आसानी से ऑनलाइन आवेदन (Online apply) कर सकते हैं |

Eligibility for Uttar Pradesh Divyang (Disabled) Pension Schemeउत्तर प्रदेश दिव्यांग (विकलांग) पेंशन योजना की लिए पात्रता









Handicapped Pension Scheme Required Documentsविकलांग पेंशन योजना आवश्यक दस्तावेज

1      दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate)
2      आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
3      पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
4      आवास प्रामाण पत्र (Residence Certificate)
5     आधार कार्ड (Aadhar Card)
6     बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)
7     जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)
  राशन पत्रिका (Ration Card)
9     पैन कार्ड (Pan Card)
Online Application for Disability Pension Scheme
दिव्यांग  पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
1 उत्तर परदेस दिव्यांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट (Website) पे क्लिक करे click here.....
http://sspy-up.gov.in/
2  आवेदक की फोटो का आकार अधिकतम 20 केबी होना चाहिए।
3  दस्तावेजों को 500 केबी के अधिकतम आकार के साथ पीडीएफ प्रारूप में अपलोड किया जाना चाहिए।
4  एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए जानकारी ध्यानपूर्वक भरें। 

योजना की  जानकारी के के लिए यहाँ क्लिक करें -- http://sspy-up.gov.in/AboutScheme/AboutScheme.pdf


USER MANUAL आवेदन पत्र का प्रारूप  लिए यहाँ  क्लिक करें--- http://sspy-up.gov.in/oap/public/UserManual/Public%20Entry%20User%20Manual.pdf



Friday, January 11, 2019

स्वावलंबन कार्ड, UDID CARD

यू.डी.आई.डी कार्ड लिंक वेबसाइट: http://www.swavlambancard.gov.in/pwd/application
विभाग की वेबसाइट:- www.disabilityaffairs.gov.in

यू.डी.आई.डी कार्ड से संबंधित जानकारी हेतु विभाग के हेल्पलाइन नंबर 011-24365019  पर संपर्क करें
समय:- (सोमवार से शुक्रवार प्रात: 9:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक)

Sunday, January 6, 2019

विकलांग मंच - दिव्यांगजनों की एक पाक्षिक पत्रिका

मुफ्त तिपहिया स्कूटर के लिये शीघ्र ऑनलाइन आवेदन करें


राजीव गांधी संस्थापन का विश्वास है कि किसी शारीरिक रूप से निःशक्त व्यक्ति की गतिशीलता बढ़ जाने से शिक्षा और रोजगार के अवसरों तक उनकी पहुँच भी बढ़ जाती है। इसी विश्वास के आधार पर प्रतिष्ठान ने 1992 में ‘राजीव गांधी एक्सेस टू ऑपॉर्च्यूनिटीज़’ (आरजीएटीओ) कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिष्ठान युवा निःशक्तजनों को विशेष रूप से डिजाइन किए गए वाहन प्रदान करता है। 1992 से आज तक संस्थापन ने 25 राज्यों और 5 केंद्र शासित प्रदेशों के 2,600 से ज्यादा निःशक्तजनों को सहायता प्रदान किया है ताकि वे उच्च शिक्षा, रोजगार के अवसर और वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त कर सकें और समाज में गरिमा और सम्मान हासिल कर सकें। आरजीएटीओ परियोजना को कॉर्पोरेट संगठनों और सरोकारी व्यक्तियों से भी जबरदस्त सहयोग प्राप्त हुआ है।

चयन के लिए दिशा-निर्देश:
  1. उम्र: 18-35
  2. आय: 3,500-10,000 रुपये प्रति माह
  3. निःशक्तता का स्तर : 60% या इससे अधिक
  4. निचले अंगों की निःशक्तता लेकिन ड्राइव करने की क्षमता वाले
  5. किसी अधिकृत विभाग या एजेंसी से निःशक्तता प्रमाण पत्र
  6. अतीत में यह सहायता प्राप्त नहीं किए हों
निम्निलिखित व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाती
  1. छात्र
  2. महिलाएँ
  3. जिनके परिवार में और भी सदस्य निःशक्त हों
  4. ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोग
  5. जिनके पास कोई सरकारी नौकरी नहीं है

विशेष रूप से तैयार वाहन के लिए आवेदन पत्र
प्रिय आवेदक, 
हम वर्ष 2017 के लिए आपका आवेदन पत्र प्राप्त कर हर्षित हुए । आपका धन्यवाद !
20 अगस्त को राजीव गांधी फाउंडेशन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कुल 5077 आवेदकों में से चुने गए सौ आवेदकों को विशेष रूप से निर्मित वाहन से सम्मानित किया गया। उनको हमारी बहुत बहुत शुभकामनाएं।
नया आवेदन जनवरी 2018 में किया जायेगा। हम आपके आवेदन की प्रतिक्षा करेंगें । कृपया हमारी वेबसाइट पर आएं www.rgfindia.org
शुभकामनाएं !

राजीव गांधी फाउंडेशन दिल्ली की तरफ से मुफ्त में दी जाने वाली तिपहिया पेट्रोल स्कूटर के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथी 30जनवरी है . 18 से 35 साल के विकलांग आवेदन कर सकते है .

अधिक जानकारी के लिये संस्था की वेबसाईट www.rgfindia.org से प्राप्त कर सकते है . ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद विकलांगों ने इसका लाभ ले . सभी विकलांगों तक यह जानकारी पहुंचने के लिये इसे क्रुपया शेअर करें. इसका लाभ लेने के लिये किसी को एकभी रुपया देने की आवश्यकता नहीं है . यह योजना पुर्णतया मुफ्त है .
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए न. पर संपर्क करें -

संपर्क सूचना:

पता: जवाहर भवन, डॉ राजेंद्र प्रसाद रोड़, 
नई दिल्ली - 110 001, भारत (+91 11) 23755117, 23312456 info@rgfindia.org www.rgfindia.org

दिव्यांगजनों हेतु शिविर (10 जनवरी, 11 जनवरी 2019), वाराणसी

10 जनवरी 2019 - पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पाण्डेयपुर, वाराणसी 
11 जनवरी 2019 - विकास खंड आराजी लाइन्स  परिसर  राजातालाब 
समय - सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक 


दिव्यांग चेतना मंच से जुड़े, Divyang Chetna Manch @dcmup

क्या आप एक दिव्यांग हैं ? तो आज ही दिव्यांगों से संबंधित शिक्षा, रोजगार, योजनाएं, विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं मार्गदर्शन, कैप आदि की जानका...