Tuesday, February 26, 2019

विशाल निःशुल्क दिव्यांगजन उपकरण वितरण मेला ,फर्रुखाबाद

विशाल  निःशुल्क  दिव्यांगजन उपकरण वितरण  मेला ,फर्रुखाबाद 
स्थान : मेजर एस .डी.सिंह , मेडिकल कालेज फर्रुखाबाद 
दिनांक - ४ मार्च 2019  दिन सोमवार, समय-प्रातः ११ बजे 


दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना  के अंतर्गत दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण

 


Monday, February 18, 2019

उत्तर प्रदेश विकलांग (दिव्यांग) पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन

 उत्तर प्रदेश विकलांग (दिव्यांग) पेंशन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन




Uttar Pardesh Divyang Pension Yojanaउत्तर प्रदेश पेंशन योजना का इस तरह दिव्यांग उठाएं लाभ, ऑनलाइन करें आवेदन

उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने दिव्यांग/विकलांग/हैंडीकैप्ड पेंशन योजना कमज़ोर वर्ग के लोगो के लिए राज्य सरकार ये योजना सुरु किया था । इस योजना की घोषणा राज्य सरकार ने वर्ष 2016 में ही कर दिया था । इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के दिव्यांग (Handicapped) लोगों को वित्तीय सहायता करना है । इस योजना के अंतर्गत सरकार दिव्यांग व्यक्तियों को हर महीने वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको पेंशन के बाद की योजना 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। पेंशन पाने के लिए, ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। सरकार राज्य में अक्षम लोगों के लिए पेंशन प्रदान कर रही है, जिसके माध्यम से दिव्यांग जीवित रह सकते हैं । और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। जो योजना का लाभ पाना चाहते है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । और पंजीकरण के माध्यम से अपना पंजीकृत कर सकते है। उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग व्यक्तियों को कई प्रकार के लाभ और सुविधाएँ प्रदान करेगी। जिससे दिव्यांग लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अब कार्यालयों में चक्कर लगाकर अनावश्यक समय खराब करने की आवश्यकता नहीं है| उत्तर प्रदेश विकलांग जन पेंशन योजना 2019 (UP Handicapped Pension Scheme 2019) के लाभों का लाभ उठाने के लिए अब वे आसानी से ऑनलाइन आवेदन (Online apply) कर सकते हैं |

Eligibility for Uttar Pradesh Divyang (Disabled) Pension Schemeउत्तर प्रदेश दिव्यांग (विकलांग) पेंशन योजना की लिए पात्रता









Handicapped Pension Scheme Required Documentsविकलांग पेंशन योजना आवश्यक दस्तावेज

1      दिव्यांग प्रमाण पत्र (Disability Certificate)
2      आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
3      पासपोर्ट साइज की फोटो (Passport Size Photo)
4      आवास प्रामाण पत्र (Residence Certificate)
5     आधार कार्ड (Aadhar Card)
6     बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (Photo Copy of Bank Passbook)
7     जन्म प्रमाणपत्र (Birth Certificate)
  राशन पत्रिका (Ration Card)
9     पैन कार्ड (Pan Card)
Online Application for Disability Pension Scheme
दिव्यांग  पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
1 उत्तर परदेस दिव्यांग पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट (Website) पे क्लिक करे click here.....
http://sspy-up.gov.in/
2  आवेदक की फोटो का आकार अधिकतम 20 केबी होना चाहिए।
3  दस्तावेजों को 500 केबी के अधिकतम आकार के साथ पीडीएफ प्रारूप में अपलोड किया जाना चाहिए।
4  एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए जानकारी ध्यानपूर्वक भरें। 

योजना की  जानकारी के के लिए यहाँ क्लिक करें -- http://sspy-up.gov.in/AboutScheme/AboutScheme.pdf


USER MANUAL आवेदन पत्र का प्रारूप  लिए यहाँ  क्लिक करें--- http://sspy-up.gov.in/oap/public/UserManual/Public%20Entry%20User%20Manual.pdf



दिव्यांग चेतना मंच से जुड़े, Divyang Chetna Manch @dcmup

क्या आप एक दिव्यांग हैं ? तो आज ही दिव्यांगों से संबंधित शिक्षा, रोजगार, योजनाएं, विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं मार्गदर्शन, कैप आदि की जानका...