Friday, March 22, 2019

चुनाव आयोग ने दिव्यांगों के लिए जारी किया PWD APP

हम सभी की नजर लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की ओर होगी विकलांग जनों को उचित सुविधा प्रदान करने और मतदान केंद्र तक सुगम्यता से ले जाने के लिए चुनाव आयोग विभिन्न उपाय कर रहा है इसी क्रम में चुनाव आयोग ने पीडब्लूडी (PWD) के नाम से ऐप जारी किया है जिसमे अनेक तरह की सुविधा उपलब्ध है गूगल प्ले से इस ऐप को डाउनलोड करके आप भी तमाम सुविधा का लाभ ले सकते है जिसमे वोटर कार्ड में सुधार, मतदान केंद्र तक निशुल्क वाहन की सुविधा, व्हीलचेयर की सुविधा शामिल है, तैयारी कीजिये विकलांग जनों का एक एक वोट कीमती है एक भी मत व्यर्थ न जाये|

 कोई भी दिव्यांग मतदाता बनने या वोट डालने से न चूके, इसलिए भारत निर्वाचन आयोग ने नई सुविधा शुरू की है। दिव्यांग मतदाता के रूप में मतदाता अपना पंजीयन मोबाइल एप के जरिए चुनाव आयोग में करा सकता है। पंजीयन के बाद बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) दिव्यांग मतदाता से आकर संपर्क करेंगे।
इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसमें दिव्यांग के लिए अन्य सुविधाएं भी दी गई हैं। आमतौर पर दिव्यांग मतदाता घर से मतदान केंद्र तक पहुंचने व इसके बाद लाइन में लगने की झंझट से बचने के लिए मतदान करने नहीं जाते। दिव्यांग मतदाता अधिक संख्या में मतदान कर सकें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने दिव्यांग मोबाइल एप लांच किया है।
एप में व्हील चेयर की डिमांड, नए दिव्यांग मतदाता के रूप में नाम जुड़वाने का आग्रह, मतदान केंद्र की जानकारी, मतदाता सूची में नाम स्थानांतरण करने के आग्रह के साथ नाम में अगर गड़बड़ी है तो उसमें सुधार का नाम विलोपित करने का आग्रह भी किया जा सकता है।
मोबाइल एप के जरिये दिव्यांग मतदाता द्वारा निवेदन भेजे जाने उपरांत बीएलओ दिव्यांग मतदाता के घर पहुंचकर समस्याओं का समाधान करेंगे।
एप पर जैसे ही आप किसी भी प्रकार का आग्रह या जानकारी देते हैं। चुनाव आयोग यह तय करेगा कि बीएलओ आपके घर पहुंच कर संपर्क करें। मतदान में आने वाली हर समस्या का समाधान करने की जिम्मेदारी बीएलओ की होगी। चुनाव आयोग का इस एप के लॉन्च करने का मकसद है कि देश के दिव्यांग मतदातओं का सही आंकड़ा एवम संख्या का डेटा सुरक्षित किया जा सके। फिलहाल चुनाव आयोग की इस पहल को दिव्यांग जन सराहना कर रहे है।।
 आप सब से निवेदन है कि इस महत्वपूर्ण जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो मे शेयर करे। जिससे एक भी दिव्यांग मतदाता वोट करने से बंचित ना रहे।
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=pwd.eci.com.pwdapp

Thursday, March 14, 2019

दिव्यांग चेतना मंच से जुड़े, Divyang Chetna Manch @dcmup

क्या आप एक दिव्यांग हैं ? तो आज ही दिव्यांगों से संबंधित शिक्षा, रोजगार, योजनाएं, विशेषज्ञों द्वारा परामर्श एवं मार्गदर्शन, कैप आदि की जानका...